बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। विजय कुमार सिन्हा के पास तीन विभाग है। जिसमें 1 मंत्रालय खनन विभाग भी जिसका उन्होंने रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए बताया कि खनन विभाग 1 साल से हमारे पास था। 1 पिछले 4 फरवरी 2024 से विभाग का काम देख रहे हैं। जब से हम इस विभाग को संभाले तब से पारदर्शिता बरतते हुए हमने काम किया है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि खनन विभाग को पहले की सरकार ने अभिशाप बनाकर रख दिया था।
PMCH के सुपरीटेंडेंट पर राजद ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
बालू को लेकर माफियाओं द्वारा भय पैदा कर दिया गया था। लेकिन एक साल जबसे हम इस विभाग के मंत्री बने हैं तब से अवैध खनन, बालू माफिया के खेल पर पाबंदी लगाने के लिए बड़े फैसले लिए गये और विभाग ने कम शुरू किया। ऐप के जरिए निगरानी शुरू हुआ, विभाग में कंट्रोल और कमांड सिस्टम से अंकुश लगा है। 24 घंटे निगरानी से विभाग में बड़ा बदलाव आया है। बालू घाटों पर सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी हो रही है।
‘अस्पताल बीमार बा, डॉक्टर लाचार बा… फिर भी बिहार में बाहर बा’
दूसरे राज्य की सरकार भी बिहार की नकल कर काम कर रही है। हेल्पलाइन नंबर से आमजनता से महत्वपूर्ण जानकारी मिल रही है। शिकायत करने वाले को पुरस्कृत भी विभाग की तरफ से किया जा रहा है। विभाग आज 21 लोगों को पुरस्कृत कर रहा रही। काम करने के लिए सभी जिलों के खनन पदाधिकारी को दंडाधिकारी की शक्ति दी गई।
पटना में तिहरे हत्याकांड से सनसनी, सड़क हादसे का दिखाने की थी साजिश
विजय सिन्हा ने कहाकि रोहतास, गया और जमुई में ब्लॉक की नीलामी की गई है। खनिज क्षेत्र में बिहार देश के नक्शे पर दिखने लगा है, पांच जिलों में खनिज खनन के लिए केंद्र को बताया गया है। इस दौरान विजय सिन्हा ने खनन विभाग में नई शुरुआत की पहल की। विजय सिन्हा ने नया इंस्पेक्शन ऐप लॉन्च किया। अब निगरानी और जांच करना आसान होगा। सभी खनन अधिकारी का मोबाइल नंबर सरकारी होगा। मोबाइल बालू पोर्टल ऐप इस महीने लॉन्च होगा। अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट पास की शुरुआत की जा रही है। विभाग में अनुसंधान विंग की शुरूआत की जा रही है। खनन में अधिकारियों के मिली-भगत पर कड़ी कार्रवाई होगी।