लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के चौथे चरण में बिहार की 5 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इस चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में शाम 6 बजे तक मतदान होंगे। वोटर्स में काफी उत्साह देखा जा रहा है। दिग्गज नेता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
राष्ट्रवाद की जीत होगी
मतदान करने के बाद विजय कुमार सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लखीसराय पूरे देश में सबसे बेहतर जगह है। इस क्षेत्र में हमेशा 50,000 के अंतर से जीत होती है और इस बार भी परिवारवाद की नहीं राष्ट्रवाद की जीत होगी। जातीय जहर फैलाने वाले लोगों का ये अंतिम चुनाव होगा। जनता मुहर लगा रही है बटन दबा रही है, ये भ्रष्टाचारी और अपराधी को संरक्षित करने वालों का अंतिम चुनाव है।
अरविंद केजरीवाल के घर पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट, अन्ना हजारे ने कहा कभी ‘इनको’ वोट न देना
बता दें कि उजियारपुर सीट पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की हैट्रिक दांव पर लगी हुई है। तीन चुनावों से इस सीट का अस्तित्व है और हर चुनाव में एनडीए को ही जीत मिली है। पिछले चुनाव में 2.77 लाख वोटों से जीत दर्ज करने वाले नित्यानंद राय के सामने इस बार बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता हैं।