नीट पेपर लीक मामले को लेकर बिहार में राजनीतिक पार्टियां लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है। बीजेपी जहां तेजस्वी को इसके लिए दोषी ठहरा रही है तो दूसरी ओर तेजस्वी भी लगातार बीजेपी पर आरोप के बौछार कर रहे हैं। तेजस्वी ने दावा किया है कि आरोपी के साथ सत्ता पक्ष के नेताओं की तस्वीर भी है। तेजस्वी ने कहा अगर जांच सही से नहीं होती है तो वह सत्ता में बैठे लोगों की आरोपियों के साथ वाली तस्वीर को जारी करेंगे। तेजस्वी के इस बयान को विजय सिन्हा ने चैलेंज के तौर पर लिया है और तेजस्वी को 24 घंटे में तस्वीर सार्वजनिक करने को कहा है। विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी लोगों को ब्लैकमेल करना और डराना बंद करे।
पटना में बीजेपी नेता के बेटे का अपहरण… फोन पर बोला- मुझे मार देंगे, बचा लो
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पद की गरिमा बरकरार रखें और धमकी का भाषा का इस्तेमाल नहीं करें। तेजस्वी यादव यह न भूलें कि वह एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं। तेजस्वी यादव की गिदड़ भभकी से कोई डरने वाला नहीं है। तेजस्वी यादव की पार्टी की पहचान की धमकी और गुंडागर्दी की भाषा वाली रही है लेकिन तेजस्वी यादव इससे निकलने की कोशिश भी नहीं करते हैं।