बिहार के बहुचर्चित आईपीएस अधिकारी तथा लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक विकास वैभव के सम्मान में रोहतास लेट्स इंस्पायर की ओर से सासाराम के फजलगंज न्यू स्टेडियम में आयोजित तृतीय वृहत जन-संवाद कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य बिहार के युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और उद्यमिता के क्षेत्र में प्रेरित कर 2047 तक विकसित बिहार की परिकल्पना को साकार करना है। आईपीएस आईजी सह रोहतास के पूर्व एसपी विकास वैभव के रोहतास पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व विकास वैभव द्वारा शहर के धर्मशाला चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने कहा कि यह अभियान जाति, संप्रदाय, और लिंगभेद से ऊपर उठकर समाज में समरसता और विकास का मार्ग प्रशस्त करने का प्रयास है। हम चाहते हैं कि बिहार के लोग अपने राज्य में ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के साधन प्राप्त कर सकें।
‘नीतीश की बढ़ती जन स्वीकार्यता का प्रतीक है सम्मेलन में उमड़ा भीड़’ – JDU
विकास वैभव ने बताया कि बिहार में 2028 तक हर जिले में पांच सफल स्टार्टअप स्थापित करने का लक्ष्य है, जो कम से कम 100 लोगों को रोजगार दे सकें। उन्होंने नालंदा और विक्रमशिला विश्वविद्यालयों का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार कभी ज्ञान का केंद्र था और अब पुनः उस गौरव को प्राप्त करने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे जाति और संप्रदाय की दीवारों को तोड़कर एक समावेशी समाज के निर्माण में योगदान दें।