अपने पिता की हत्या की खबर सुनने के बाद वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) मुंबई से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि मैं बाहर था जब यह हुआ, मैं अभी पहुंचा हूं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत हुई है। राज्य के तमाम नेताओं से बातचीत हुई है और सभी ने आश्वस्त किया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि इसपर संज्ञान लेकर कार्रवाई करें और दोषियों को सज़ा दी जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई है उन्होंने कहा है कि वे अपने स्तर से इस घटना को देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अभी पटना आए हैं। पटना से तुरंत दरभंगा जा रहे हैं. घटनास्थल पर पहुंचकर ही पता चलेगा कि उनकी हत्या कैसे हुई है। उन्होंने कहा की हत्या को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, देश के गृह मंत्री अमित शाह, लालू प्रसाद यादव से फोन पर बातचीत हुई है। मुकेश सहनी ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमें आश्वासन दिया है, बहुत जल्द दोषियों को पड़कर उन्हें सजा दिलाई जाएगी।
मुकेश सहनी के पिता की हत्या… नीतीश के इस्तीफे की उठी मांग, रोहिणी ने कहा- बिहार में राक्षस राज
मुख्यमंत्री के आश्वासन पर हमें भरोसा है अब देखने वाली बात है कि आखिर दोषियों को सरकार कब तक पकड़ेगी। मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार के सभी बड़े नेताओं से हमारी बातचीत हुई है सभी लोगों ने दुख जताया है। बताते चलें कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या दरभंगा में कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।