बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो उनके विभागीय मीटिंग का बताया जा रहा है। जिसमें वो बिहारियों और डिप्टी कलेक्टर को गाली देते दिख रहे हैं। जब से उनका ये वीडियो सामने आया है तब से बवाल बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिनों ही BASA (बिहार प्रशासनिक सेवा संघ) ने आईएएस अधिकारी केके पाठक के खिलाफ केस दर्ज कराया था। वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। विपक्षी दल के नेता बिहार सरकार से आईएएस केके पाठक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बगावती तेवर दिखाने वाले जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी बड़ी मांग कर दी है।
IAS केके पाठक की बढ़ी मुश्किलें, BASA ने दर्ज कराया केस
“खाते बिहार का हैं और गाते चेन्नई का हैं”
दरअसल एक मीटिंग में BASA के अधिकारियों और डिप्टी कलेक्टर पर भड़कते आईएएस केके पाठक ने खीझ में बिहारी आम नागरिकों को भी शामिल कर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हो। वायरल वीडियो में वे कहते दिख रहे हैं कि “यहां के लोग ही ऐसे हैं। चेन्नई में आदमी बाएं से चलता है। यहां देखे हो कभी कभी किसी को बाएं से चलते? लाल लाइट पर हॉर्न बजाते किसी को देखे हो? यहां बेली रोड पर लाल लाइट में पें-पें हॉर्न बजाते हैं।” इन बातों को कहने के दौरान केके पाठक ने कई बार गाली का प्रयोग किया है।
इस वीडियो में जो कुछ भी आईएएस केके पाठक ने बोला है उसे लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने आपत्ति जताई है। उन्होंने आईएएस केके पाठक पर निशाना साधते हुए कहा कि वो खाते बिहार का हैं और गाते चेन्नई का हैं। उन्होंने आईएएस केके पाठक पर बिहारवासियों का अपमान करने का आरोप लगाया है। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आईएएस केके पाठक पर कार्रवाई करने की भी मांग की है। उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि ऐसे अधिकारी बिहार चला रहे हैं जो एडीएम स्तर के अधिकारियों को 36 सेकेंड में 8 बार गाली देते हैं। ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो हमारे कार्यकर्ताओं की कितनी इज्जत करते होंगे।