बिहार के पटना स्थित सबसे बड़े सरकारी अस्पताल PMCH के जूनियर डॉक्टर बीते 5 दिन से हड़ताल पर हैं। लेकिन अब उनका यह हड़ताल खत्म हो चुका है। दरअसल जिस विवाद को लेकर जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर थे। उसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में जूनियर डॉक्टर बेहरमी से उस परिवार के सदस्यों को पीटते नजर आ रहे हैं, जिनके परिजन की मौत हुई थी। इस वीडियो पर एक्शन लेते हुए कल यानी सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बैठक बुलाई थी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अलावा पीएमसीएच प्रशासन के द्वारा अपनी तरफ से जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने जूनियर डॉक्टरों को फटकार भी लगाई है। वही बैठक में डॉक्टरों की मांगों पर भी विचार करने की बात कही गई है।
पांच सदस्यों की बनी टीम
PMCH टाटा वार्ड में परिजन और डॉक्टरों के बीच में मारपीट होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बैठक बुलाई। जिसमे उन्होंने 5 सदस्यों की टीम बनाई है. इसमें अध्यक्ष डॉ कौशल कुमार को बनाया गया है। वही जांच के लिए 7 दिनों का समय निर्धारित किया गया है। इस जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
21 सितंबर की वारदात
बता दें कि बुधवार को 75 वर्षीय मरीज का इलाज के दौरान मौत हो गया था। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने खूब हंगामा किया था। जूनियर डाक्टरों के साथ खूब हाथापाई भी हुई थी। इस मामले के बाद PMCH के जूनियर डाक्टर हड़ताल पर चले गए। जिस कारण हर दिन करीब 1200 मरीजों को बिना इलाज के वापस लौटना पड़ रहा था। वही जूनियर डाक्टरों एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर एक्शन लेने की बात कही। साथ ही अपने सुरक्षा को ले कर सवाल उठाया। इसी बीच बुधवार को हुई इस वारदात का विडियो तेजी से वायरल हो गया।
वायरल विडियो में दिखा सच
वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि परिजनों के साथ जूनियर डाक्टरों ने भी हतापाई की। वीडियो में दिख रहा है कि एक डॉक्टर और युवक में हाथापाई होती है। कुछ देर में दूसरे डॉक्टर जुटते हैं। फिर सभी मिलकर बेहरमी से दोनों युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर मारते हैं। इसी विडियो को देखने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बैठक बुलाई। इस बैटक में जांच का आदेश दिया गया हैं।