लोकसभा चुनाव के तीन चरण संपन्न हो चुके हैं। लेकिन, मतदान प्रतिशत में कमी को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) चिंतित है। ऐसे तो मतदाता जागरूकता के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं लेकिन पटना के जिलाधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए अनोखी पहल की है। इस बाबत पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने गुरुवार को सभी सिनेमा हॉल संचालकों के साथ बैठक की और इस मीटिंग में मूवी टिकटों के दाम में छूट देने का फैसला लिया गया।
मूवी टिकटों पर 50 प्रतिशत की छूट
पटना जिला प्रशासन ने यह तय किया है कि वोट करने वाले वोटरों को सिनेमा हॉल में मूवी टिकटों पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह छूट 1 और 2 जून को सभी शो में दी जाएगी। हालांकि, लोगों के सामने इसके लिए एक शर्त भी रखी गई है। दरअसल, पटना जिला प्रशासन ने यह तय किया है कि कोई भी मतदाता वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाएंगे तो उन्हें टिकटों पर 50% की छूट दी जाएगी।
रोहिणी आचार्य ने CM Nitish पर कसा तंज… आपका एक बेटा है तो इसमें लालू जी का क्या दोष?
बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पटना में 1 जून को वोटिंग होगी। इसको लेकर सभी लोगों में काफी खुशी की लहर है। बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान हो रहे हैं। अब तक 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को तीन चरणों में 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं।