लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरु हो गया है। बिहार की 5 लोकसभा सीट किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो गई है। बूथ पर वोटिंग को लेकर मतदाताओं की लंबी कतार लगी लगी हुई है। लोगों में इसबार जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पांच सीटों पर कुल 50 उम्मीदवार है जिनमें 47 पुरुष और 3 महिलाएँ है। इन 50 उम्मीदवारों की किस्मत 93 लाख 96 हजार 298 वोटर्स तय करेंगे।
‘तेजस्वी बताएंगे… 10 साल में डॉ. मनमोहन सिंह कितनी बार बिहार आए’
50 उम्मीदवारों में 16 निर्दलीय प्रत्याशी
बताते चले की 50 उम्मीदवारों में 16 प्रत्याशी निर्दलीय हैं। पांच प्रत्याशी जेडीयू से हैं। जबकि कांग्रेस से तीन और आरजेडी से दो प्रत्याशी हैं। बहुजन समाज पार्टी पार्टी से 4 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जबकि 20 ऐसे प्रत्याशी हैं जो छोटे दल से जुड़े हैं। दूसरे चरण में एनडीए की ओर से सभी पांच सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी मैदान में हैं। वही इंडिया गठबंधन से कटिहार, किशनगंज और भागलपुर में कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जबकि पूर्णिया और बांका लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मुख्य रूप से इंडिया गठबंधन और एनडीए में सीधी टक्कर मानी जा रही है। हालांकि पूर्णिया में पप्पू यादव को लेकर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।
कटिहार से कांग्रेस के तारिक अनवर तो जेडीयू से दुलाल चंद्र गोस्वामी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, भागलपुर से जेडीयू के अजय मंडल तो कांग्रेस के अजीत शर्मा के अलावा अन्य प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। इधर, पूर्णिया में निर्दलीय के रूप में पप्पू यादव तो जेडीयू से संतोष कुशवाहा, आरजेडी से बीमा-भारती चुनावी मैदान में हैं। किशनगंज में जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम, एआईएमआईएम के प्रत्याशी अख्तरुल ईमान और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद जावेद आजाद चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे हैं।