लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए छठे चरण का मतदान शनिवार को होना है। बिहार में भी आठ सीटों पर वोटिंग होनी है। ऐसे में बिहार में इन आठ सीटों पर होने वाले वोटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। मतदान से पहले पोलिंग पार्टियों को मतदान उपकरणों के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में आठ सीटों पर शनिवार को एक साथ वोट डाले जाएंगे। इनमें आधा दर्जन सीटें नेपाल और उत्तरप्रदेश की सीमा से सटी हैं। इसको लेकर नेपाल और उत्तरप्रदेश की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इस चरण में 60 हजार से अधिक सुरक्षा बलों को लगाया गया है।
‘काराकाट में माले जीतता है तो मुड़ी कटवा का राज आ जाएगा’
इसके अलावा 18 हजार से अधिक गृहरक्षकों को भी चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है। छपरा में हुई चुनावी हिंसा के बाद महाराजगंज में विशेष चौकसी बरती जा रही है। पुलिस मुख्यालय के स्तर से संबंधित जिलों में इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया मानीटरिंग यूनिट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित खबरों, फेसबुक-एक्स पोस्ट और यूट्यूब के वीडियो आदि पर नजर रख रहा है।
किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक खबर को अविलंब हटाते हुए संबंधित पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, छठे चरण के चुनाव में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।