लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण के लिए बिहार में सख्त सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदान जारी है। लास्ट फेज में बिहार की 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार मतदान के शुरूआती राउंड में सुबह 11 बजे तक बिहार में 19.2 प्रतिशत वोटिंग हुई। इनमें सबसे ज्यादा काराकाट में 27.92 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे कम पटना साहिब में 19.33% वोटिंग हुई। इसके अलावा नालंदा में 24.30%, आरा में 21.19%, बक्सर में 25.89%, सासाराम में 22.09% पाटलिपुत्र में 27.68% और जहानाबाद- 27.09 % वोट पड़े।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है। लास्ट फेज में बिहार की 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। सातवें चरण के लोकसभा चुनाव में 8 सीटों पर कुल 134 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 12 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। करीब डेढ़ करोड़ मतदाता 1 जून को इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला लेने वाले हैं। चुनाव आयोग की जानकारी के अनुसार कुल एक करोड़ 62 लाख 4594 मतदाता हैं।
काराकाट को लेकर फेक न्यूज पर भड़के पवन सिंह, कहा- मैंने किसी को समर्थन नहीं दिया
अंतिम चरण के मतदान में पटना साहिब से पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, आरा से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, काराकाट से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और आरजेडी से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के भाग्य का फैसला होना है।