नए साल में सफर पर जाने का इरादा है तो ट्रेनों का ताजा अपडेट ले लें। लंबी दूसरी की ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। यह स्थिति अगले माह तक रहने की आशंका है। उधर, विभिन्न मंडलों में नॉन-इंटरलॉकिंग की वजह से ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के मद्देनजर भागलपुर रूट की चार ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इससे यात्रियों की समस्या और बढ़ गई है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
इनमें ट्रेन नंबर 22405/ 22406 आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 29 फरवरी के बीच 10 दिन रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 1 मार्च तक, ट्रेन नंबर 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस 2 जनवरी तक और 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस 2 जनवरी तक रद्द रहेगी।
ट्रेनों के रूट में बदलाव
एनआई वर्क की वजह से ट्रेन नंबर 13483/ 84 फरक्का और अमरनाथ एक्सप्रेस 14 जनवरी तक बदले रूट पर परिचालित की जाएंगी। लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट और जाफराबाद सेक्शन में दोहरी लाइन के चलते नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ट्रेनों के परिचालन रूट में अस्थायी बदलाव हुआ है। भागलपुर से होकर चलने वाली दो ट्रेनें 14 जनवरी तक बदले हुए रूट से चलेंगी। दूसरे रूट पर यात्रियों को 80-85 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा।
इन ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट
विक्रमशिला एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक (दादर) एक्सप्रेस, मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस समेत भागलपुर रेलखंड की अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। दिल्ली, मुंबई समेत कई स्थानों की ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा। भागलपुर से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) तक चलने वाली 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस की स्लीपर कोच में 100 से अधिक वेटिंग पहुंच गई है। यही हाल एसी श्रेणी की भी है। 50 से अधिक वेटिंग चल रही है। अधिकारी का कहना है कि ट्रेनों के रद्द होने से कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। वहीं, तत्काल टिकट का कोटा भी मिनटों में फुल हो जा रहा है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अभी नो रूम की स्थिति नहीं है।