पटना : वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में जेडीयू का पक्ष रखने वाले ललन सिंह से मुस्लिम नेताओं ने मुलाकात की। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुस्लिम नेताओं की बैठक हुई थी। जबकि आज सोमवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की अध्यक्षता में जदयू कार्यालय में आधे घंटे से भी अधिक समय तक मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक चली। मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह बैठक हुई है।
ललन सिंह ने बैठक के बाद मीडिया से कोई बातचीत नहीं की, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुस्लिम नेताओं ने विधेयक में जो भी आपत्ति बताई है, उसे जेपीसी की बैठक में पार्टी की तरफ से रखा जाएगा। सुन्नी वक्फ बोर्ड और शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने भी कहा मुख्यमंत्री की तरफ से भी आश्वासन मिला था और अब केंद्रीय मंत्री ने भी आश्वासन दिया है।
शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग विधेयक के विरोध में नहीं है, लेकिन उसमें जो कई बिंदु पर आपत्ति है उसमें सुधार होनी चाहिए। वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशादुल्लाह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की पहल पर ये मीटिंग बुलाई गई थी। अच्छी मीटिंग हुई है। बिल में जो संशोधन किए जा रहे हैं, उसमे जो कमियां है, उससे ललन सिंह जी को अवगत करा दिया गया है। जेपीसी में उन मुद्दों को रखा जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जेपीसी कमेटी के लोग पटना आकर हम लोग से भी मिलेंगे।
बता दें कि वक्फ बोर्ड विधेयक जब लोकसभा में पेश किया गया तो जदयू के तरफ से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने उसका पुरजोर समर्थन किया था। इसको लेकर मुस्लिम नेताओं में काफी नाराजगी है। पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुस्लिम नेताओं ने मिलकर अपनी नाराजगी जाता दी और विधेयक में कई बिंदुओं पर आपत्ति जताते हुए उसमें सुधार लाने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया और आज मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की अध्यक्षता में जदयू कार्यालय में एक दर्जन से अधिक मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक हुई। पार्टी के भी मुस्लिम नेता भी बैठक में मौजूद थे।
जिस दिन बिहार की ताकत तेजस्वी के हाथ में… दल बदलू नेताओं पर बोले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह