वैलेंटाइन वीक में पत्नी को गिफ्ट देकर खुश करने के चक्कर में पति खुद जेल पहुंच गया। सस्ता मोबाइल खरीदना उसे महंगा पड़ गया। जो मोबाइल उसे पत्नी को देने के लिए खरीदा वह चोरी का था। मुजफ्फरपुर जीआरपी ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
2 हजार रुपए में खरीदा था मोबाइल
जीआरपी के मुताबिक गिरफ्तार युवक निजी कंपनी में कार्यरत है। पूछताछ में इसने चोरी का मोबाइल बेचने वाले शख्स की जानकारी दी, जिसके बाद जीआरपी ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष दिनेश साह ने बताया कि गिरफ्तार
युवक बोचहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर घोचा का रहने वाला मो. फरहान है। जबकि चोरी का मोबाइल बेचने वाला पारू थानाा क्षेत्र के मोहजमा का मो. ताजदार है। फरहान ने ताजदार से 2 हजार रुपए में मोबाइल खरीदा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीडीआर की मदद से फरहान को चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ा गया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : Nalanda: इंदिरा आवास के नाम पर रुपए लेते आवास सहायक का वीडियो वायरल