बिहार में मॉनसून का दस्तक काफी देर से आया हैं। जिसका असर पूरे राज्य में दिख रहा है। साथ ही बढ़ते बारिश की वजह से गंडक नदी का जलस्तर भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। और साथ ही उफान भी देखने को मिल रहा है। ऐसा इस लिए क्योंकि वाल्मीकि नगर बराज के 36 गेट को खोल दिया गया है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने भी राज्य में अगले तीन दिनों में भरी बारिश की चेतावनी दी है।
गंडक नदी में 4 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी रिलीज
चूंकि गंडक नदी में 4 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिस कारण नदी में उफान देखने को मिल रहा है। वही इसका प्रभाव उन इलाकों में भी दिखा रहा है जहां मुख्य सड़क पर 2 फीट पानी बहने लगा है। वह मार्ग वाल्मिकीनगर बगहा मुख्य मार्ग पर हरदिया चाती के पास है।
यह भी पढ़ें: बगहा में जारी है बाघ का आतंक, एक और व्यक्ति को बनाया शिकार
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided