बिहार के शिवहर जिले में बाढ़ की आशंका उत्तपन हो रही है। बताया जा रहा है कि नेपाल के तराई क्षेत्र में बारिश हो रही है जिसकी वजह से बागमती नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है।
बढ़ते जल स्तर के कारण स्टेट हाईवे ब्लॉक
इस बढ़ते जल स्तर के कारण सेवर मोतिहारी स्टेट हाईवे 54 पर पड़वा और देवापुर के बीच कच्ची सड़क पर पानी का तेज बहाव आ गया है। जिसके कारण मोतिहारी स्टेट हाईवे बंद हो गया है। वही नरकटिया गांव की तरफ भी पानी का तेज बहाव देखें को मिल रहा है। वहा के निवासीयों का कहना है कि लोगों को शिवहर से मोतिहारी के लिए आने जाने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि उस रास्ते में आवागमन बंद हो गया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided