शनिवार देर शाम हुई बारिश से पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति हो गई है। राजद विधायक और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के सरकारी आवास में भी जलजमाव हो गया है। जिससे विधायक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तेजप्रताप यादव ने खुद एक्स पर वीडियो पोस्ट कर अपने आवास का नज़ारा दिखाया है।
बिहार में 569 टीचर्स पर लटक रही बर्खास्तगी की तलवार ! जानिए वजह
उन्होंने प्रशासन पर गुस्सा उतारते हुए लिखा है कि 26 स्ट्रैंड रोड में मुझे रहने के लिए जो सरकारी आवास दिया गया है उसका हाल देखिए…कुछ ही घंटों की बारिश में स्थिति दयनीय बन चुकी है. विधायक के आवास का ये हाल है तो जनता के हालात कैसे होंगे…आप खुद सोच सकते है। इससे पहले भी तेजप्रताप यादव ने अपने आवास का वीडियो बनाया था जिसमें वह टूटे-फूटे घर की स्थिति दिखा रहे थे।
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में शनिवार के देर शाम हुई बारिश ने राजधानी की सूरत बिगाड़ दी है। पटना के कई इलाकों में जलजमाव की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। पटना के राजेंद्र नगर, दरियापुर, उपाध्याय लेन, लंगर टोली सहित कई निचले इलाकों में घरों में और सड़कों में पानी भर चुका है। सड़कों पर जलजमाव की स्थिति देखकर एक बार फिर से पटना नगर निगम की लापरवाही उजागर हुई है। हालांकि नगर निगम की टीम पानी निकालने के प्रयास में जुटी है।