श्याम रजक ने जन विश्वास महारैली में आज भारी संख्या में उमरी भीड़ को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनविश्वास यात्रा के बाद जनविश्वास रैली में इतनी भारी संख्या में पहुँचने पर सबका आभार जताते हैं। रजक ने कहा कि हम सत्ता के हिस्सेदार या भागीदार नहीं, हम बस सत्ता में परिवर्तन चाहते हैं और इस तानाशाही और फासीवादी सरकार से देश की और राज्य की मुक्ति चाहते हैं। इस देश में मोदी की गारंटी सही मायने में और कुछ नहीं, बल्कि अव्यवस्था है,हिंसा है और कुपोषण है, वहीँ तेजस्वी की गारंटी विकास है, व्यवस्था है और रोजगार है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided