पिछले कुछ दिनों से बिहार में मानसून की गतिविधियों में कमी आई है, जिसके चलते राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में झमाझम बारिश का दौर थम गया है. इसकी वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और वातावरण में भी उमस बढ़ गई है, जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
मंगलवार के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग, पटना के अनुसार, मंगलवार को पटना सहित 20 जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की या छिटपुट बारिश होने की संभावना है. बाकी बचे हुए जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है और इन इलाकों में पछुआ हवाएं चलेंगी. उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने और पश्चिमी हवाओं के मैदानी इलाकों से गुजरने की वजह से मौसम सामान्य रहने की संभावना है.
सोमवार का मौसम कैसा रहा?
बीते 24 घंटों में प्रदेश के कुछ जिलों यथा पश्चिम चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, दरभंगा, बांका और मुंगेर में हल्की बारिश दर्ज की गई. पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में सबसे ज्यादा 50.5 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि पटना जिले के नौबतपुर में 8.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. सोमवार को पटना समेत 17 जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. पटना में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सीतामढ़ी जिला राज्य में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना और उसके आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे और उमस भरी गर्मी का प्रकोप रहा.
बारिश रिकॉर्ड
मंगलवार की खबर लिखे जाने तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को मधुबनी के पंडौल में 23.4 मिलीमीटर, सुपौल के बौसा में 18.4 मिलीमीटर, सीतामढ़ी के पुपरी में 18.4 मिलीमीटर, मधेपुरा के चौसा में 16.8 मिलीमीटर, पटना के मसौढ़ी में 14.6 मिलीमीटर, मधुबनी जिले में 14.0 मिलीमीटर और दरभंगा के जाले में 12.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा, सुपौल के त्रिवेणीगंज में 11.2 मिलीमीटर, मधुबनी के माधेपुर में 8.6 मिलीमीटर, कटिहार के बरारी में 8.5 मिलीमीटर, पटना के नौबतपुर में 8.4 मिलीमीटर, सुपौल जिले में 8.2 मिलीमीटर, मुंगेर के बरियारपुर में 7.6 मिलीमीटर और बांका के बेलहर में 6.8 मिलीमीटर बारिश हुई.
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में भी बिहार में मानसून कमजोर रहने का अनुमान है. इस दौरान राज्य के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन व्यापक रूप से बारिश होने की संभावना कम है.