बिहार में मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। मौसम विभाग ने 28 और 29 दिसंबर को राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही, ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है। पटना सहित दक्षिण बिहार के जिलों में रिमझिम बारिश और बादल छाने की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बिहार के मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा। अब तक न्यूनतम तापमान सामान्य से चार-पांच डिग्री ऊपर बना हुआ था, लेकिन बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, और अरवल जिलों में बारिश की संभावना है। इसके अलावा पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, और खगड़िया के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है।
BPSC छात्रों के आंदोलन पर PK का बड़ा बयान… बोले- लाठी चल रही है और नीतीश कुमार को खबर नहीं