गर्मी और उमस से बिहार बेहाल है। बीते कुछ दिनों से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। 6 मई तक तो पछुआ हवा चलने से थोड़ी राहत थी, लेकिन अब पूर्वा हवा चलने से उमस फिर से बढ़ गई है। शुक्रवार को तो पटना का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया और उमस 47% दर्ज की गई। वहीं, कुछ इलाकों में स्थिति और भी खराब रही, मधुबनी में तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस था लेकिन वहां उमस 70% दर्ज की गई। सबसे ज्यादा परेशानी अरवल में लोगों को हुई जहां तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
हालांकि, मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। विभाग के मुताबिक 18 मई से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। सबसे पहले सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, कटिहार और पूर्णिया में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 20 मई को पूरे बिहार में कहीं न कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
बारिश का यह सिलसिला 21 और 22 मई को भी जारी रह सकता है। खासकर उत्तर बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है। वहीं 23 मई को दक्षिण बिहार के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है।
लेकिन मौसम विभाग ने एक महत्वपूर्ण बात कही है। उन्होंने बताया है कि यह मॉनसून से पहले की बारिश है, इसलिए बारिश सभी जगह एक समान नहीं होगी। कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है तो कुछ इलाके सूखे रह सकते हैं। विभाग ने इसे “पॉकेट रेन” बताया है। मिसाल के तौर पर, पटना में रहने वाले लोगों के लिए इसका मतलब यह हो सकता है कि राजेंद्र नगर से मीठापुर तक बारिश हो सकती है, लेकिन अनीसाबाद से लेकर फुलवारीशरीफ तक बारिश न हो।