बिहार में मॉनसून के थम जाने से एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. राज्य के दक्षिण-पश्चिम इलाके में रविवार को एक बार फिर लू का प्रकोप देखने को मिला. जिससे लोगों का हाल बेहाल हो रखा है. डेहरी, गोपालगंज, भोजपुर, वैशाली, औरंगाबाद और अरवल जैसे जिलों में तेज़ गर्म हवाएं चलीं, जिससे तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया. वैशाली में तो सबसे ज्यादा लू पड़ी, जहां तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 24 जून को भी इन जिलों में लू चलने की संभावना है. वहीं कुछ जिलों में सोमवार को राहत मिल सकती है, खासकर उत्तर बिहार में जहां गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है. हालांकि, दक्षिण बिहार में उमस भरी गर्मी बनी रहेगी. अच्छी खबर यह है कि मंगलवार से पूरे बिहार में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है.
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. मंगलवार को उत्तर बिहार और दक्षिण-पूर्व बिहार के कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है.
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. बुधवार को भी राज्य के ज्यादातर जिलों में कहीं-कहीं गरज, चमक और आंधी के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.