बिहार में मौसम की आंखमिचौली इस बार पिछले कई सालों से बिल्कुल अलग है। गर्मी का प्रकोप लंबा चला है। अभी भी बरसात वैसी नहीं हुई है, जैसी पिछले सालों में होती रही है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 25 जुलाई का मौसम बारिश वाला रहने वाला है। राज्य के आधे हिस्से में मध्यम दर्जे यानि अच्छी बारिश होने की संभावना है। जबकि शेष आधे में बारिश हल्की रहेगी।
18 जिलों में मीडियम अलर्ट
राजधानी पटना सहित बिहार के 18 जिलों में मीडियम अलर्ट जारी किया गया है। यानि बारिश होनी तय है। हालांकि यह बारिश इतनी होने की आशंका नहीं है, जिससे जलजमाव जैसे हालात हों। इसमें पटना के अलावा जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, खगड़िया, जमुई, मुंगेर, बांका और भागलपुर में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
20 जिलों में छिटपुट बारिश
वहीं मौसम विभाग ने शेष 20 जिलों में छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई है। मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, समस्तीपुर, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, मधेपुरा, सुपौल, भोजपुर, बक्सर, अलवर, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास में छिटपुट बारिश की ही संभावना है।