बिहार में अभी कुछ दिनों तक बारिश के आसार है। राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश तो कही तेज हवा और बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। यह सिलसिला 4 मार्च तक चलने वाला है। इसके पीछे की वजह पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है। जबकि राज्य में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। यह अलर्ट बिहार के 10 जिलों में जारी किया गया है, जिसमें सहरसा, अररिया, गोपालगंज,किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, सुपौल, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पाकिस्तान और पंजाब के आसपास के क्षेत्रों में निम्न दबाव का असर बना हुआ है। जिसके कारण अगले 24 घंटों तक पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में ओलावृष्टि के आसार है। वहीं पटना समेत पश्चिमी व मध्य भागों में 30-40 किमी प्रतिघंटा के झोंके के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की ओर से किसान भाईयों को पशुधन की रक्षा करने की सलाह दी है। साथ ही लोगों को गर्म कपड़े पहल कर ही निकलने की हिदायत दी गई है।
जिलों के तापमान की बात करें तो पटना समेत सभी जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। 18.6 डिग्री सेल्सियस के साथ राजधानी का न्यूनतम तापमान, जबकि 13.5 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा बक्सर के इटरही में 7.8 मिमी, भभुआ में 6.2 मिमी, बक्सर के राजपुर में 6.0 मिमी, भभुआ के कुदरा में 5.8 मिमी, अरवल के करेल में 5.4 मिमी, रोहतास के डेहरी में पांच मिमी, अरवल के करपी में 4.8 मिमी, भभुआ के रामपुर में 4.6 मिमी, बक्सर के ब्रहमपुर में 4.2 मिमी, गया में 2.2 मिमी, वाल्मीकि नगर में 2.0 मिमी, मुजफ्फरपुर में 0.4 मिमी, डेहरी में 5.0 मिमी , शेखपुरा में 1.0 मिमी, औरंगाबाद में 2.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।