पश्चिम चंपारण के बगहा में राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक तिरंगा और ऊंचा लहराने वाला है। बगहा फ्लैग फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के सीईओ, अवकाश प्राप्त मेजर जनरल असीम कोहली ने शुक्रवार को अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) डॉ. अनुपमा सिंह से मुलाकात कर अनुमंडल परिसर में 72 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। एसडीएम ने इस राष्ट्रहितकारी पहल का स्वागत किया और तुरंत स्थल का निरीक्षण भी किया।
सांसद सुनील कुमार की पहल:
यह पूरा प्रयास बाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार की पहल पर हो रहा है। फ्लैग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष और जिंदल स्टील के मालिक, उद्योगपति नवीन जिंदल के नेतृत्व में यह संस्था देशभर में राष्ट्रीय ध्वज को ऊंचा करने का काम कर रही है। गौरतलब है कि नवीन जिंदल ने सुप्रीम कोर्ट से लड़कर सभी भारतीयों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अनुमति दिलाई थी।
17 अक्टूबर को होगा लोकार्पण:
बगहा में बनने वाला यह हाई मास्ट नेशनल फ्लैग पीलर 24 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा। इसका लोकार्पण महर्षि बाल्मीकि जयंती, 17 अक्टूबर को किए जाने की संभावना है।
एसडीएम का उत्साह:
एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह ने इस परियोजना को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया और कहा, “मुझे अपार खुशी और गर्व हो रहा है कि मेरे कार्यकाल में राष्ट्रीय शान का प्रतीक तिरंगा यहां लहराने की योजना धरातल पर उतरने जा रही है।” उन्होंने सांसद सुनील कुमार के राष्ट्रवादी सोच की सराहना की।