बगहा के चौतरवा स्थित आरसी इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल में गुरुवार शाम दूसरी कक्षा के छात्र साहिल कुमार (8) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक साहिल बगहा के नवकी बाजार निवासी प्रकाश गुप्ता का बेटा था। स्कूल प्रबंधन ने साहिल को जख्मी हालत में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने गला दबाकर हत्या का लगाया आरोप
साहिल की मौत पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि साहिल की गला दबाकर हत्या की गई है। गुस्साए परिजनों ने स्कूल प्रबंधक के भाई आत्मा यादव को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
स्कूल प्रबंधन का दावा- खेलते समय गिरने से हुई मौत
वहीं, स्कूल प्रबंधन ने आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि साहिल की मौत फुटबॉल खेलते समय गिरने से हुई चोटों के कारण हुई है। हालांकि परिजन इस दावे को सिरे से खारिज कर रहे हैं और घटना की गहन जांच की मांग कर रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा पकड़े गए स्कूल प्रबंधक सन्नी यादव उर्फ साहेब यादव के भाई आत्मा यादव से पूछताछ की जा रही है। मामले की सूचना चौतरवा थाने को दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के असली कारण का पता लगाया जा सके। मामले की जांच के लिए खुद एसपी सुशांत सरोज स्कूल कैंपस में पहुंचे थे। साथ में एसडीपीओ और चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार भी मौजूद रहे।
पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की गहराई से जांच की जाएगी। फिलहाल स्कूल प्रबंधन और परिजनों के आरोपों के बीच मामला उलझा हुआ है।