वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकले एक भालू ने बुधवार को रिहायशी इलाके में घुसकर एक किसान पर हमला कर दिया। इस घटना में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंचगवा पंचायत के घोडाघाट खैरहनी गांव की है। जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय किसान चंदू महतो अपने खेत में पशुओं के लिए चारा काट रहा था। इसी दौरान अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू के हमले में चंदू महतो के सिर और गर्दन पर गहरे जख्म हो गए।
शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल किसान को आनन-फानन में स्थानीय पीएचसी ले गए। डॉक्टर शाहिद ने प्राथमिक उपचार के बाद चंदू महतो को बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया।
भालू के हमले से ग्रामीणों में भय का माहौल है। घटना के बाद से सरेह में दिनभर आवागमन बंद रहा। यह घटना उस समय हुई है जब वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से कई भालू अलग-अलग इलाकों में घूम रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली जानवरों से सुरक्षा की मांग की है।
यह घटना वन्यजीवों और मानव बस्तियों के बीच बढ़ते संघर्ष को दर्शाती है। वन विभाग को इस समस्या का समाधान ढूंढने और लोगों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।