पश्चिम चंपारण जिले में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक पहल की गई है. जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की योजना बनाई जा रही है. इसी कड़ी में रामनगर प्रखंड के उतरांचल में स्थित सोमेश्वर पहाड़ पर स्थित कालिका माई स्थान और मदनपुर माता स्थान को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. जिला प्रशासन ने पहले ही इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भेज दिया था.
पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय का कहना है कि सोमेश्वर पहाड़ की यात्रा को आसान बनाने के लिए रास्ता बनाया जाएगा. इससे श्रद्धालु आसानी से कालिका माई स्थान पहुंच सकेंगे. फिलहाल, सोमेश्वर पहाड़ी पर चढ़ने के लिए एक संकरे रास्ते का ही सहारा लेना पड़ता है. उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग के सचिव की अध्यक्षता वाली एक टीम जल्द ही इस स्थान का दौरा करेगी और यहां विकास कार्यों की योजना बनाएगी. इसके बाद ही विकास कार्य शुरू किए जा सकेंगे.
इसी तरह मदनपुर माता स्थान को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. वहां तक पहुंचने के लिए भी नई सड़क बनाई जाएगी. टीम इस मंदिर का भी निरीक्षण करेगी और विकास योजना तैयार करेगी. उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों धार्मिक स्थलों के विकास से पश्चिम चंपारण जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.