नेपाल में शनिवार को भूकंप आया। इसका केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से 28 किलोमीटर दूर और जमीन के 25 किमी नीचे था। इस भूकंप का असर बिहार पर भी पड़ा है। नेपाल की सीमा से नजदीक वाले कुछ जिलों में भूकंप के ये झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 रही है।
मौसम विभाग के अनुसार भूकंप के झटके मामूली थे। बगहा, बेतिया और मोतिहारी में कुछ जगहों पर इसे आंशिक रूप से महसूस किया। लेकिन पटना और बिहार के दूसरे हिस्सों तक ये नहीं पहुंचे। तीव्रता मामूली होने के कारण इसका कोई असर नहीं हुआ है। अधिकतर लोग अनजान रहे।