पश्चिम चंपारण: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 और 16 दिसंबर को अपनी महिला संवाद यात्रा के तहत पश्चिम चंपारण पहुंचेंगे। हर बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री अपनी संवाद यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले से करेंगे। इस दौरान वे वाल्मीकिनगर और मझौलिया में जीविका दीदियों से संवाद करेंगे और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अपने सरकार के प्रयासों पर चर्चा करेंगे।
जनकल्याणकारी योजनाओं का होगा शिलान्यास और उद्घाटन
मुख्यमंत्री इस दौरे के दौरान कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें मझौलिया के धोकराहा पंचायत में मनरेगा के तहत बनाए जा रहे आदर्श उद्यान पार्क और पोखरे का जीर्णोद्धार कार्य शामिल है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत सरोवर का भी निरीक्षण करेंगे।
प्रशासन तैयारियों में जुटा
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मझौलिया में जीर्णोद्धार कार्यों को तेज कर दिया गया है। धोकराहा पंचायत में दो साल पहले लगाए गए जिम को हटाकर नए जिम की स्थापना की जा रही है। साथ ही पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रंग-रोगन का काम तेजी से किया जा रहा है। सड़कों के किनारे मिट्टी ढुलकन का कार्य भी मनरेगा मजदूरों की मदद से कराया जा रहा है, ताकि मुख्यमंत्री के काफिले को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
महिला सशक्तिकरण पर फोकस
नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा का मुख्य उद्देश्य जीविका दीदियों से संवाद करना और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री इस यात्रा के दौरान महिलाओं की समस्याओं को सीधे सुनेंगे और उनके समाधान के लिए निर्देश देंगे।