पश्चिम चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में गुरुवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना हुई। शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई मद्य निषेध विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में दारोगा नागेंद्र प्रसाद समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, मद्य निषेध विभाग की टीम सुबह आठ बजे के करीब शिवराजपुर निवासी मोतीलाल मुखिया के घर पर छापेमारी करने गई थी। टीम को सूचना मिली थी कि मोतीलाल मुखिया अपने घर में शराब छिपाकर रखे हुए है। लेकिन जब टीम मोतीलाल के घर पहुंची तो वहां से कोई शराब बरामद नहीं हुई।
इस बात से नाराज ग्रामीणों ने टीम पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि टीम के सदस्यों ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया है। इस आरोप के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस हमले में दारोगा नागेंद्र प्रसाद, सिपाही पप्पू चौधरी, विंध्याचल यादव और जोगेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही नौतन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव में छापेमारी शुरू कर दी है। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लग्जरी कारों से महिला चोर गिरोह बना रही घरों को निशाना, पुलिस ने पकड़ने के लिए बनाई टीम
क्या है पूरा मामला?
- पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
- मद्य निषेध विभाग की टीम शराब की सूचना पर मोतीलाल मुखिया के घर छापेमारी करने गई।
- शराब नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया।
- ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि टीम के सदस्यों ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया।
- हमले में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए।