बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के नयागांव-रामपुर पंचायत के रामपुर मल्लाही टोला गांव में सोमवार को दहशत का माहौल रहा। गांव निवासी छठ्ठू साहनी के घर के पास एक विशालकाय अजगर रेंगता हुआ आ गया। अचानक अजगर को देखकर ग्रामीणों और बच्चों में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही रामपुर वन परिसर से वनरक्षी गौरीशंकर दुबे के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर लिया।
मदनपुर वन प्रक्षेत्र अधिकारी बजेंद्र कुमार ने बताया कि बारिश और गंडक नदी में बाढ़ के कारण जंगल के निचले इलाकों में पानी भर गया है। जिससे कई जानवर सुरक्षित जगह की तलाश में रिहायशी इलाकों की ओर आ रहे हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगल से कोई भी वन्य जीव रिहायशी इलाके में दिखाई दे तो तुरंत विभाग को सूचित करें।
वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के भरियानी गांव में भी सोमवार को एक घर में अजगर घुस गया। संतोष जायसवाल के नवनिर्मित घर में अजगर के पहुंचने से घरवालों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर वीटीआर के चूलभट्टा के जंगल में छोड़ दिया। वनपाल सोनू कुमार ने बताया कि भरियानी गांव से अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है।