बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में ठंड से परेशान जरूरतमंदों के लिए जिलाधिकारी (डीएम) दिनेश कुमार राय ने जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का एक मिसाल पेश किया है। उन्होंने रात्रि भ्रमण के दौरान खुद ठंड से जूझ रहे लोगों को कंबल वितरित कर राहत पहुंचाई।
देर रात डीएम दिनेश कुमार राय ने शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और दुर्गाबाग मंदिर सहित विभिन्न इलाकों का दौरा किया। उन्होंने देखा कि कई जरूरतमंद लोग ठंड से जूझ रहे हैं। अपनी टीम के साथ उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए लगभग 200 लोगों को कंबल वितरित किए। डीएम ने न केवल कंबल वितरित किए बल्कि खुद अपने हाथों से कंबल ओढ़ाकर उनकी मदद की।
डीएम ने स्टेशन पर सो रहे यात्रियों और भिक्षुकों को भी कंबल प्रदान किए। इस पहल ने ठंड के प्रकोप से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी। डीएम ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
डीएम ने समाजसेवियों और राजनीतिक नेताओं से भी अपील की कि वे ठंड के मौसम में जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े और कंबल पहुंचाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ समाज का भी दायित्व है कि वह ऐसे समय में मदद के लिए आगे आए।