राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में पछुआ हवा का प्रकोप जारी है। तेज धूप और शुष्क हवा से लोगों का हाल बेहाल है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश भागों में सतही हवा की गति 15-20 किलोमीटर प्रति घंटा और झोंके के साथ 35 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने किसानों और नाविकों को विशेष रूप से सावधानी बरतने की सलाह दी है। तेज हवा के कारण फसलों को नुकसान हो सकता है और नावों के पलटने का खतरा भी बढ़ जाता है।
7 अप्रैल से बारिश की संभावना:
मौसम विभाग के अनुसार, 7 अप्रैल से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पटना, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया और नवादा में मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।
अप्रैल में ही हिट वेव का खतरा:
अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही तापमान 40°C के आसपास पहुंच गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में हिट वेव का प्रकोप बढ़ सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव:
मार्च से लेकर अप्रैल के पहले सप्ताह तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पश्चिम हिमालय के क्षेत्रों में रहा। इस वजह से हिट वेव अभी तक नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में एक और पश्चिमी विक्षोभ हिमालय के क्षेत्रों को प्रभावित करने की संभावना है। इस वजह से 7 अप्रैल को हल्की बारिश होने की संभावना बनती हुई दिखाई दे रही है।
बुधवार को तापमान में वृद्धि:
बुधवार को अररिया, कटिहार, फारबिसगंज, किशनगंज को छोड़ पटना सहित शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री वृद्धि के साथ 38.0 डिग्री सेल्सियस जबकि 40.6 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। पटना सहित आसपास इलाकों में दिन में तीखी धूप व तेज हवा प्रवाह बना रहा।