12 मई को पीएम मोदी की पटना में रैली थी, इस रैली में हाथ में सीएम नीतीश के हाथ में कमल था चेहरा मुरझाया हुआ था जिसपर राजनीति गलियारे में चर्चा हो रही है।
नीतीश के हाथ में कमल देखकर राजद नेता ने नीतीश कुमार के लिए संवेदना व्यक्त की है। राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने सीएम के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के हाथों में तीर की जगह कमल पकड़ा दिया गया। नीतीश जी को समझ ही नहीं आ रहा था कि वो करें तो क्या करे?
मीसा भारती के सभा में गुस्से से बेकाबू हुए तेजप्रताप, मंच पर राजद नेता को मारा धक्का
‘ना हाथ मिला पा रहे थे न आर्शीर्वाद ले पा रहे थे नीतीश‘
मीसा भारती ने कहा कि मोदी के रोड शो के दौरान नीतीश कुमार जी के हाथ में तीर की जगह कमल थमा दिया गया था। कमल में एलईडी लाइट लगी हुई थी। नीतीश जी को देख किसी को समझ में ही नहीं आ रहा था कि वो कर क्या रहे हैं? नीतीश कुमार ना हाथ हिला पा रहे थे ना ही जनता का आशीर्वाद ले पा रहे थे। मीसा भारती ने कहा कि समझ में नहीं आ रहा था कि हमारे चाचा जी वहां कर क्या कर रहे थे?
पीएम के रोड शो में रविशंकर मौजूद थे रामकृपाल यादव क्यों नहीं?
µवही प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर मीसा भारती ने कहा कि रोड शो में पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद मौजूद थे लेकिन पाटलिपुत्र के सांसद महोदय को तो पूछा ही नहीं गया। जब पटना में पीएम मोदी का रोड शो हो रहा था तब रामकृपाल यादव इस शो से गायब थे। क्या बात है कि आखिर पीएम मोदी ने उन्हें रोड शो से बाहर रखा? मीसा भारती ने कहा कि पटना की दो सीटें है पाटलिपुत्र और पटना साहिब। रविशंकर प्रसाद बीजेपी के प्रत्याशी हैं तो वही पाटलिपुत्र से रामकृपाल बीजेपी के उम्मीदवार हैं। ऐसे में रामकृपाल यादव पीएम के रोड शो में क्यों नहीं नजर आए? उनको इस शो से दूर क्यों रखा गया? आखिर इसका क्या कारण है?