बिहार में इन दिनों जेपी को लेकर सियासत चरम पर है। बीजेपी, जेडीयू पर जेपी की राह से भटकने का आरोप लगा रही है।11 अक्टूबर को जेपी जयंती के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह जेपी के पैतृक गाँव सिताब दियारा पहुंचे थे। जहाँ अपने संबोधन के दौरान उन्होंने जेडीयू पर ये आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि जेपी ने जिस कांग्रेस का विरोध किया आज सत्ता के लिए नीतीश कुमार उसी कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए हैं। तभी से इस बयान पर सियासत शुरू हो गई है। नीतीश कुमार ने तो साफ कह दिया कि बीजेपी को जेपी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं अब नीतीश सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है। और ये भी बताया कि आज यदि जेपी जिंदा होते तो क्या करते।
ये भी पढ़े: सुशील मोदी ने बता दिया JDU का फुल फॉर्म
सरकार के खिलाफ 1974 से भी बड़ा आंदोलन करते जेपी
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों के खिलाफ केन्द्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है। जेपी इसी नीति का विरोध करते थे। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने बोला कि जेपी कांग्रेस के विरोधी थे, ऐसा नहीं है। उन्होंने अपने इस बयान से जेपी का अपमान किया है। जेपी कांग्रेस के नीतियों विरोधी में नहीं थे बल्कि वो हिटलर शाही के खिलाफ थे। जब इंदिरा गांधी ने सत्ता का दुरुपयोग किया तभी जेपी ने आंदोलन किया। कई बार जेपी ने कांग्रेस की नीतियों का समर्थन किया था। आज केंद्र सरकार देश के संवैधानिक ढांचे को तोडने में लगी है। आज यदि जेपी जिंदा होते तो सरकार के खिलाफ 1974 से भी बड़ा आंदोलन करते।
बीजेपी के खिलाफ जेडीयू का पोल खोल कार्यक्रम
कल यानि 13 अक्टूबर से जेडीयू बीजेपी के खिलाफ जेडीयू का पोल खोल कार्यक्रम करने जा रही है। जिसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के हर एजेंडों को लेकर पूरे बिहार में पोल खोल कार्यक्रम होगा। धरना के रूप में बीजेपी का काला सच हमलोग उजागर करेंगे। उन्होंने बताया कि पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे जेडीयू नेता बीजेपी के खिलाफ धरने पर बैठेंगे। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी शामिल होंगे।
उपचुनाव उम्मीदवार को लेकर भी बोले उमेश कुशवाहा
बिहार के दो लोकसभा सीटों गोपालगंज और मोकामा में होने वाले उपचुनाव को लेकर महागठबंधन की तरफ से उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है। मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर जब उमेश कुशवाहा से मीडिया कर्मियों ने सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो भी मतभेद जो भी था वह खत्म हो गया है। महागंठबंधन के सब दलों ने तय कर लिया है की दोनों जगह आरजेडी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। हमारा लक्ष्य बीजेपी हराओ देश बचाओ का है। इसलिए अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और मोहन गुप्ता दोनों को सभी दलों ने मिलकर समर्थनमिलकर किया है।