सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक एक महिला को इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपना घर छोड़कर भागना पड़ा. दरअसल, जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र के मैनीजोर गांव में रहने वाले जितेंद्र नामक शख्स ने अपनी पत्नी तमन्ना परवीण (जिसे सीमा भी कहा जाता है) को सोशल मीडिया पर रील बनाने से मना किया था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और सीमा ने घर छोड़कर चली गई.
शादी और विवाद
जितेंद्र और सीमा की शादी साल 2017 में हुई थी. शादी के बाद सीमा अपने ससुराल में रहने लगी थीं. जितेंद्र पिछले साल काम के सिलसिले में बेंगलुरु चले गए थे. घर में अकेली रहने के दौरान सीमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई थीं और अक्सर रील बनाती रहती थीं. जितेंद्र को यह बात पसंद नहीं थी और वह सीमा को रील बनाने से मना करते थे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े होने लगे.
घर से भाग जाना
एक दिन सीमा ने घर से निकलने का फैसला कर लिया. वह अपनी 5 साल की बेटी के साथ मंदिर में पूजा करने के बहाने घर से निकलीं और अपना मोबाइल फोन भी बंद कर दिया. जब जितेंद्र को पता चला कि सीमा घर से चली गई हैं, तो वह घबरा गए और उनकी तलाश में जुट गए. जितेंद्र ने गरही थाने में भी अपनी पत्नी और बेटी के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस का क्या है कहना
गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री का कहना है कि जितेंद्र ने अभी तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीमा और उनकी बेटी की तलाश की जा रही है.