बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह (SDM Rakesh Kumar Singh) टीचर बनकर बच्चों को पढ़ाने लगे। दरअसल, एसडीएम मोहनिया नगर में स्थित हाई स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को निकले थे, जहां प्रोजेक्ट शांति बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचे तो निरीक्षण के दौरान मैट्रिक क्लास की बच्चियों ने कहा कि यहां पर मैथ और साइंस के टीचर हीं है हम लोग ट्यूशन और इन सभी विषयों की पढ़ाई घर पर करते हैं।
फिर क्या था तत्काल मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बच्चियों से गणित की किताब मंगवाई और चॉक लेकर बच्चियों को बोर्ड पर गणित पढ़ाने लगे। लगभग 20 मिनट तक एसडीएम ने बच्चियों को गणित पढ़ाया। दसवीं की छात्रा निधि कुमारी ने कहा कि यहां पर साइंस मैथ के शिक्षक नहीं है जिससे हम लोगों को काफी परेशानी होती है। इन सब विषयों की पढ़ाई हम लोग कोचिंग और घर पर ही किसी तरह करते हैं। आज एसडीएम सर आए थे उन्होंने गणित पढ़ाया हम लोगों को काफी अच्छा लगा।
मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट शांति बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में निरीक्षण के लिए आए थे। उसी क्रम में जब बच्चियों के क्लास में गए तो बच्चियों ने बताया कि साइंस के टीचर नहीं है। जब हमने मैथ पढ़ाना शुरू किया तो काफी बच्चों में रुचि देखी गई। हमने बच्चियों को आश्वस्त किया कि इस मामले में जिला पदाधिकारी महोदय से हम बताएंगे। मैथ और साइंस की टीचर यहां पर भेजे जाएं और मैं भी प्रयास करूंगा कि वर्किंग आवर के बाद संडे को जब भी समय मिलेगा तो पढ़ाऊंगा। बच्चियों ने भी कहा कि हम भी संडे को आएंगे तो मैं संडे के साथ-साथ जो भी समय मिलेगा मैं आकर पढ़ाऊंगा।