बिहार एनडीए में सीट बंटवारे के बाद अब जेडीयू और भाजपा ने अपनी-अपनी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जेडीयू ने 16 सीटों पर तो बीजेपी ने 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट रविवार को जारी कर दी। एनडीए में शामिल लोजपा (आर) को भी पांच सीटें मिली है, लेकिन पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने अभी तक अपने प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी नहीं की है। हालांकि उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे। खुद चिराग पासवान का हाजीपुर से लड़ना तय माना जा रहा है।
वैशाली के हाजीपुर से सांसदी के लिए उम्मीदवारी घोषित होने के बाद चिराग पासवान पहली बार हाजीपुर पहुंचे। इस दौरान उनकी मां भी साथ नजर आईं। चिराग ने हाजीपुर के सर्किट हाउस के पास बने अपने पिता दिवंगत रामविलास पासवान की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया। इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि हमारे पिता रामविलास पासवान ने हाजीपुर को मां का दर्जा दिया था, जिसको हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। हाजीपुर की वजह से उनको देश और दुनिया जानती है। हम अपने पिता और उनके सपने के बारे में बता नहीं सकते हैं। हम अपने पिता का अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे।
इससे पहले दिल्ली से पटना पहुंचे लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि होली के तुरंत बाद उनकी पार्टी के सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड ने मुझे निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। बोर्ड जल्द ही अपनी सूची मुझे देगा, जिस पर अंतिम फैसला होगा। चिराग पासवान एनडीए में सीट बंटवारे के बाद पहली बार रविवार को पटना पहुंचे।
पटना में वह मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारी पार्टी को सम्मान दिया है। आने वाले समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा तथा जीतन राम मांझी, सभी मिलकर बिहार की सभी 40 सीटें प्रधानमंत्री की झोली में देंगे। देश में 400 के पार हमलोगों को जाना है। पटना आने के बाद वह हाजीपुर रवाना हुए। मालूम हो कि हाजीपुर से इस बार चुनाव लड़ने की घोषणा वह कर चुके हैं। उनकी पार्टी को एनीडए में पांच सीटें मिली हैं, जिनमें हाजीपुर, जमुई, समस्तीपुर, खगड़िया और वैशाली शामिल है।