बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि सेना में जाति के आधार पर छंटनी की जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को टारगेट करते हुए कहा है कि ये लोग भले ही जातीय जनगणना के मुद्दे पर पीछे रह जाते हैं। लेकिन अग्निवीरों की जाति पूछने में इन्हें दिक्कत नहीं है।
जाति का कॉलम
दरअसल, तेजस्वी ने यह आरोप अग्निपथ योजना के तहत शुरू हुई बहाली के लिए होने वाले आवेदन पत्र को देखकर लगाया है। अग्निपथ योजना के तहत बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस नियुक्ति के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन में जाति का एक कॉलम भी है। तेजस्वी इसी से नाराज हैं और आरोप लगा रहे हैं कि जाति इसलिए पूछी जा रही है क्योंकि जाति के आधार पर RSS छंटनी करना चाहता है।