बिहार में 5 दिनों से सूरज ना निकलने पर बिहार के लोग कांप रहे है। इस बार ठंड ने Bihar का 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। दूसरी ओर ठंडी हवा भी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार ठंड की यह स्थिति 10 जनवरी तक रहने वाली है। मतलब पारे की गिरवाट लगातार जारी रहेगी। बताया जा रहा है आने वाले इन दो दिनों में पारे में 5 से 6 डिग्री गिरावट होने वली है। जिससे राज्य में रहने वालों को ठंड को लकर चेतवनी दी जा रही है।
BSSC की तीसरी पाली के पेपर लीक की बात आई सामने, पटना से हुआ था लीक
तापमान में गिरवाट
मौसन विभाग के अनुसार ठंडी हवाओं की पांच से सात किलोमीटर वृद्धि होने की वजह से दिन में कनकनी का एहसास होगा। इस दौरान पूरे दिन आसमान पर कोहरे का प्रभाव रहेगा। इससे शीतलहर की संभावना है। जिससे इन दो दिनों में दिन का पारा 11 से 15 डिग्री रहेने वाला है। वही रात का टेम्प्रेचर 5 से 8 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
AQI लेवल में गिरावट
बदते ठंड के कारण प्रदूषण भी घट रहा है। कोहरे ना रहने के एवं हवा के कारण प्रदूषण कम होती नजर रही है। बात करे पटना की एयर क्वालिटी की तो बढ़ते ठंड के साथ पटना का AQI लेवल 272 रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि यह एक खराब श्रेणी में आता है लेकन पटना का जेनरल एयर क्वालिटी 300 से अधिक रहता है।
भीड़ वाले इलाके में भी AQI कम
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सदस्यों के मुताबिक फॉग नहीं होने के साथ हवा तेज चलने से पटना के हवा में प्रदूषण कम हुआ है। इधर, शहर के विभिन्न इलाकों में एक्यूआई लेवल में गिरावट आई है। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सदस्यों के अनुसार फॉग नहीं होने के साथ हवा तेज चलने से पटना के हवा में प्रदूषण कम हुआ है। वही शहर के विभिन्न इलाकों में एक्यूआई लेवल में गिरावट आई है।