बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए लगभग 8 साल का समय होने को है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानते हैं। वो लगातार प्रशासन को शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करवाने के लिए दिशा-निर्देश देते रहते हैं। हालांकि शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी बिहार में कई जगहों से शराब की खेप पकड़ी जाती है। शराब मफिया शराब का अवैधधंधा करने के लिए नई-नई तरकीब निकल रहे हैं। नया मामला पूर्णिया से सामने आया है। जहां फलों के कैरेट में रख कर शराब की बोतलों की सप्लाई की तैयारी थी। हालांकि पुलिस ने तस्करों को पकड़ लिया और उनके पास से शराब की एक बड़ी खेप को भी जब्त किया।
साइबर ठगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में EOU, 130 एप होंगे बैन
1200 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, पूर्णिया में फल के कैरेट से शराब की बोतलें निकली। पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र में फल के कैरेट में रखे 1200 लीटर विदेशी शराब की बोतलों के साथ शराब तस्कर विकास यादव को पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार विकास यादव की गिनती शहर के बड़े शराब तस्करों में होती है। इससे पहले भी विकास शराब तस्करी में कई बार जेल जा चुका है। पुलिस के मुताबिक शराब तस्कर विकास यादव बंगाल से विदेशी शराब की इन खेपों को लाकर मरंगा थाना के मिल्की गांव में छिपाकर रखता था। वही गुप्त सूचना के आधार पर एसपी आमिर जावेद के निर्देश पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में मरंगा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार और अन्य पुलिस कर्मी की टीम बनाई गई।
पुलिस टीम ने मरंगा थाना के मिल्की गांव में चिन्हित स्थान पर रेड किया। सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि शराब की खेप से भरी टाटा 407 मिनी ट्रक में फल के कैरेट में रखे 1200 विदेश शराब की खेप के साथ मौके पर शराब लोड करा रहे विकास यादव को धर दबोचा है। पुलिस के गिरफ्त में आया शराब तस्कर पहले भी कई बार शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तार विकास यादव का नाम शहर के बड़े शराब तस्करों में गिना जाता है। फिलहाल पुलिस ने विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया है।