औरंगाबाद के हसपुरा थाना क्षेत्र के अमझर शरीफ टोले सुखाड़ी बिगहा गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां व्यवसाय के लिए पैसे नहीं देने पर ससुराल वालों ने 25 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक महिला की पहचान नाजरीन खातून के रूप में हुई है।
पति समेत चार पर मामला दर्ज
इस घटना के बाद मृतक महिला के पिता असलम अंसारी ने थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पति नौशाद अंसारी समेत चार लोगों को आरोपी बनाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति नौशाद छोटे-छोटे बाजारों और मेलों में अंगूठी बेचता था। व्यवसाय के लिए पैसे की जरूरत थी, जिसके लिए वह अपनी पत्नी से बार-बार पैसे मांगता था। पैसे नहीं मिलने पर नौशाद ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
शादी के बाद से ही हो रही थी प्रताड़ना
मृतक महिला के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की शादी 2019 में हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी ससुराल वालों द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। पहले तो दहेज के लिए पैसे मांगे गए, फिर व्यवसाय के लिए, और जब पैसे नहीं मिले तो उसकी हत्या कर दी गई।
पति को हिरासत में लिया, अन्य आरोपियों की तलाश
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पति नौशाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।