बिहार यात्रा पर निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक के बाद एक घोषणाएं कर रहे हैं। बिहार कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान मधेपुरा पहुंचे राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक और बड़ी घोषणा कर दी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो शराबबंदी कानून को हम देखेंगे, पढ़ेंगे सोचेंगे और फिर इस कानून में संशोधन करेंगे कि किस तरीके से इसका अच्छे से इंप्लीटेशन हो उस पर विचार करेंगे।
वहीं वन नेशन वन इलेक्शन पर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी आरएसएस का एजेंडा लागू करना चाहती है। आज एक नेशन एक चुनाव की बात कर रही है। कल कहेंगे कि एक देश एक चुनाव के साथ एक देश एक नेता। उन्होंने कहा कि राज्य का चुनाव एक साथ होने पर राज्य के जो भी मुद्दे हैं वह खत्म हो जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी सीधे तौर पर एक नेशन एक चुनाव के बहाने वह एक देश एक नेता को लागू करना चाहती है।
झारखंड के 1.36 लाख करोड़ के बकाये से केंद्र ने किया इनकार कहा, नहीं है कोई बकाया
बीएससी पेपर लीक पर उन्होंने बड़ा हमला किया और कहा कि मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोलते। मुख्यमंत्री नहीं बोलते हैं उनके टेप रिकॉर्डर बोलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हर परीक्षा का लीक सरगना एक ही जिले का है यह भी जांच का विषय है। लेकिन जांच कौन करेगा बताइए। आज तक क्या कार्रवाई हुई, यह मुख्यमंत्री को बताना चाहिए।