12 फरवरी को विधानसभा में नीतीश सरकार को बहुमत पेश करना है। उससे पहले बिहार में राजनीतिक दलों द्वारा बड़ा खेल होने को लेकर बयान दिये जा रहे हैं। इस दौरान सदाकत आश्रम में आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कियाजाना था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी विधायक सिद्धार्थ सौरभ पर उठ रहे सवाल को लेकर प्रेस वार्ता होनी थी, लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ साथ विधायक सिद्धार्थ सौरभ भी नहीं पहुंचे।
खेल होने को लेकर उठ रहे सवाल के बीच पार्टी प्रवक्ता राजेश राठौर ने कांग्रेस की तरफ से सफाई दी।उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष के साथ विधायक को शामिल होना था, लेकिन कुछ राजनीतिक कारणों से दोनों नेता शामिल नहीं हो सके। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि बिहार में जो अभी राजनीतिक उथल-पुथल हो रही है, इन सभी मुद्दों को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बुलाने पर प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली चले गए है। इसी वजह से वह इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हो सके। फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में खेल होने की बात पर उन्होंने कहा कि राजेश राठौर ने कहा कि बिहार में जो खेल होने की बात कही जा रही है, वह खेल 12 फरवरी को सरकार को बहुमत सिद्ध करते वक्त दिखेगा।
हालांकि ये बात सर्वविदित है कि कांग्रेस में सब कुछ सही नहीं चल रहा और पार्टी के कई नेता हैदराबाद भी जाके बैठे हुए हैं।