मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कल 05 मई को समस्तीपुर के कल्याणपुर में आयोजित सभा में एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी शांभवी चौधरी के समर्थन में चुनावी जनसभा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने मंत्री महेश्वर हजारी का बिना नाम लिए उन्हें हटाने का संकेत दे दिए। उन्होंने भरी सभा में कहा कि गड़बड़ी करने वालों को चुनाव के बाद मुक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि साथ रहकर गड़बड़ी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।
मंत्री महेश्वर हजारी की होगी छुट्टी
दरअसल, समस्तीपुर लोकसभा सीट पर जेडीयू के दो मंत्रियों के बाल-बच्चे चुनाव लड़ रहे हैं। मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी जहां चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार हैं, वहीं महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। इशारा साफ है कि नीतीश कुमार को सन्नी हजारी का एनडीए की प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ना अच्छा नहीं लग रहा है।
इस सभा के दौरान नीतीश कुमार महेश्वर हजारी पर बिना उनका नाम लिए जमकर गरजे और अपने ही मंत्री को इशारों ही इशारों में धमकाया और कहा कि चुनाव के बाद सब हिसाब चुकता करेंगे। नीतीश कुमार ने दो टूक अंदाज में कहा कि अगर कोई बाएं-दाएं हमलोगों के उम्मीदवार के खिलाफ यहां कोई गड़बड़ कर रहा है तो चुनाव के बाद उससे हम मुक्ति ले लेंगे।
भगवान की शरण में आकाश सिंह… महाराजगंज सीट से आज करेंगे नामांकन
बता दें कि नीतीश कुमार का इशारा महेश्वर हजारी की तरफ था, जिनका बेटा सनी हजारी NDA प्रत्याशी शांभवी चौधरी के खिलाफ चुनाव मैदान में कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे हैं। नीतीश कुमार के इस बयान के बाद सियासी फिजां गरमा गयी है।