लालू परिवार पर ईडी और सीबीआई की रेड को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज है। रेड को लेकर राजद नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बड़ी मांग कर रहे हैं। उनलोगों ने लालू परिवार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ उम्मीद भरी नज़रों से देख रहे हैं। बीते दिन को राजद विधायक भाई बिरेन्द्र ने नीतीश कुमार से बिहार में ईडी और सीबीआई की एंट्री पर रोक लगाने की मांग की थी। वहीं अब जदयू के कोटे के मंत्री भी इस मांग का समर्थन करते दिख रहे हैं।
‘सभी मिलकर लेंगे निर्णय’
दरअसल नीतीश कैबिनेट में मंत्री जमा खान से बिहार में ईडी और सीबीआई की एंट्री पर रोक लगाने की मांगा को लेकर मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा। जिसका जवाब देते हुए कहा कि इस बारे में उन्हें उतनी जानकारी नहीं हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारा गठबंधन राज्य के हित में काम कर रहा है। ईडी और सीबीआई की एंट्री पर रोक लगाने को लेकर सभी बैठकर निर्णय लेंगे। जो भी निर्णय होगा वो सभी मान्य होगा।
RJD की उम्मीद
बता दें कि नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में लालू परिवार पर ईडी और सीबीआई की रेड हुई है। इसी को लेकर लगातार राजद की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ईडी और सीबीआई की एंट्री पर रोक लगाने की मांग ने जोर पकड़ लिया। सबसे पहले राजद विधायक ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए ये मांग की। हालांकि इस विषय पर अभीतक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन राजद अभी भी उम्मीद लगाए हुए है।