बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। इस बार का शीतकालीन सत्र पांच दिन का होगा। जो आज यानी 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। कैबिनेट के फैसले के बाद स्वीकृति के लिए राजभवन भी इसे भेजा जाएगा। बता दें कि इस सत्र में 3 नवनिर्वाचित विधायक शपथ ग्रहण करेंगे। महागठबंधन की सरकार के लिए यह सत्र काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चूंकि बिहार में नई सरकार के गठन के बाद यह पहला शीतकालीन सत्र है। वही इस सत्र में हंगामा होने के भी पुरे आसार हैं। विपक्ष में बैठी बीजेपी बिहार में बढ़ रहे अपराध, शराबबंदी कानून, बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकती है।
शिक्षक अभ्यर्थियों का महाआंदोलन
बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के आह्वान पर सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षक बहाली के नोटिफिकेशन जारी करने की माँग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी आज बिहार विधानसभा का घेराव भी करने वाले है। सभी शिक्षक अभ्यर्थी शांतिपूर्वक विधानसभा मार्च करने वाले हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी शिक्षक अभ्यर्थियों के आंदोलन में साथ देने की बात कही थी। उन्होंने खा था कि वो शिक्षक आंदोलन का विपक्ष का पुरजोर समर्थन करेगा। मतलब साफ है कि बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र काफी गहमागहमी भरा रहेगा।