बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर भले देरी हो रही है लेकिन लोक सभा चुनाव को लेकर आरजेडी एक्टिव मोड में है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने चार उम्मीदवार तय कर लिए हैं। खबर है कि कुमार सर्वजीत को लालू यादव ने स्वयं ही पार्टी का सिंबल दिया है। वहीं, जदयू छोड़ राजद में आए अभय कुशवाहा को औरंगाबाद से RJD का सिंबल मिला है। जबकि श्रवण कुमार को नवादा और अर्चना रविदास को जमुई से RJD प्रत्याशी बनाया जाएगा। फ़िलहाल इन सभी नामों पर अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है।
बता दें कि एनडीए में जहां सीट बंटवारा हो गया, वहीं महागठबंधन में आरजेडी-कांग्रेस में सीटों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है। कुछ सीटों पर आरजेडी-कांग्रेस में अभी भी पेंच फंसा हुआ है। सीटों को लेकर आरजेडी का कांग्रेस पर दबाव कायम है। सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण की चार सीटों-औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई पर आरजेडी ने लड़ने का फैसला किया है।
बता दें कि इंडिया अलायंस में सीटों का बंटवारा फाइनल भी नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद अपने प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल दे रहे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह दिल्ली से भागे-भागे पटना पहुंचे और राबड़ी आवास पहुंचे और लालू से मुलाकात की हालांकि, जब मीडियाकर्मियों ने अखिलेश सिंह से सवाल पूछा तो वे सवालों से बचकर भाग निकले। दरअसल, बुधवार को ही आरजेडी संसदीय बोर्ड की बैठक में लालू प्रसाद को आरजेडी में टिकट बंटवारे और महागठबंधन की पार्टियों से सीट फाइनल करने के लिए अधिकृत किया गया था।