समस्तीपुर जिले के खगड़िया लोकसभा सीट (Khagaria Loksabha Seat) पर आज सुबह से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हसनपुर प्रखंड के देवड़ा विद्यालय पर लोकतंत्र की खूबसूरती देखने को मिली जहां महिलाओं ने प्रचार कर अपने मताधिकार का प्रयोग करती दिखीं। पुरुष से ज्यादा महिलाएं की लंबी कतार देखने को मिली। महिलाओं ने ठान लिया है पहले मतदान करेंगे फिर जलपान करेंगे।
25 खगड़िया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में, लोकसभा निर्वाचन का 310 मतदान केंद्रों पर होगा। जहां 155 मतदान केंद्रों से मतदान प्रक्रिया की वेब कास्टिंग की जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी समस्तीपुर के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पेय जल एवं हिट वेव से बचाव के लिए शेड की पर्याप्त ब्वस्था की गई है।
शाहनवाज़ हुसैन ने सुपौल में आम जनता के साथ लाइन में लग कर किया मतदान
हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के 310 केंद्रों पर कुल 302441 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 158585 पुरुष, 143854 महिला, 2 तृतीय लिंग एवं 178 सेवा मतदाता शामिल हैं। 3300 दिव्यांग मतदाताओं में 1920 पुरुष दिव्यांग तथा 1380 महिला दिव्यांग मतदाता हैं। 85 से ऊपर की आयु के मतदाताओं की संख्या 1896 है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर कुल 310 व्हील चेयरों की व्यवस्था है।
हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान वाले समस्त क्षेत्र को 36 सेक्टरों में विभक्त किया गया है। जिसमें एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक-एक सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को भी लगाया गया है। तीन मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है। विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए अर्धसैनिक बल, होमगार्ड, पुलिस बल की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति की गई है। विधि व्यवस्था को इतना चुस्त-दुरुस्त बनाया गया है कि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।